राहत तो दिलों कोजोड़ने का जरिया है ,किस से पूछें उस राहते मैखाने का पता..
जब शब्द कुछ और कहें और मन कुछ और तो समझ लेना चाहिए की मन के वीराने में अँधेरे रास्तों पर एक दिया जलाने की ज़रुरत है..कई बार मन के रिश्तों को तन की भाषा से जोड़ा नहीं जा सकता ,कभी आवाज़ आती है तो कभी शब्द सुनाई नहीं देते.
.ज़िन्दगी जब एक राह पे चली जा रही हो तो उन रास्तों पे धीमे से पानी की फुहार दाल देने से जो सुगंध आती है उस से रोम रोम प्रफुल्लित हो जाता है.
..ठीक उसी तरह कशमकश से गुज़र रहे हों तो एक भरपूर सांस जो गहराई से जा कर दिल का दीदार कर आये..उस सांस की आवाज़ को ही अपने दिल की आवाज़ समझ लेना चाहिए..
7 Comments:
बहुत बढ़िया..
मन को प्रफुल्लित कर जाते वचन!! अतिसुन्दर भाव!!
अपने वर्तमान को पूरी तरह जीने का यही तरीका है. बहुत सुंदर रचना.
रितु जी, पहले तो टिप्पणी के लिए धन्यवाद | आपने यदि न्यूज़ फ्लैशर के बारे में पूछा है तो आप ने इस सारे कोड को अपने ब्लॉग के साइडबार में लगाना है | बस जहाँ पे मैंने लिखा है कि आप अपनी पोस्ट का लिंक बदलें या टाइटल का नाम बदलें वहाँ पर आपने अपनी पोस्ट का टाईटल व पोस्ट का लिंक बदलना है | इसके इलावा भी आप को कोई और जानकारी चाहिए तो आप पूछ सकती हैं | यदि आप इस जानकारी को हाईलाईट नहीं करना चाहती तो मेरे ब्लॉग के दाईं तरफ उपरी कोने में स्थित ई-मेल लिंक पर कलिक करके भी आप मुझे मेल कर सकती हैं |
टिप्स हिंदी में
बहुत सही।
सादर
बहुत खूब !
सत्यवचन।
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home